CG NEWS: पुलिस ने किया युवक पर जानलेवा प्रहार.. युवक गंभीर रूप से घायल..SP ने तत्काल निलंबित किया.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 25, 2023

CG NEWS: पुलिस ने किया युवक पर जानलेवा प्रहार.. युवक गंभीर रूप से घायल..SP ने तत्काल निलंबित किया..



 बिलासपुर- बिलासपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के पुलिस अफसर ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया है। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में कोटा थाना क्षेत्र के एक आरक्षक को जिम्मेदार ठहराया गया है और उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में घायल युवक का नाम कलमजीत अजमानी है।



Pages