रायपुर- छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही सियासी गतिविधियों में बड़ा बदलाव आया है। नए अध्यक्ष के तौर पर किरण देव सिंह को चुना गया है। उनके अनुभव और योगदान को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनकी पूर्व राजनीतिक सफर का भी ख्याल रखा जा रहा है। वे अपने पूर्व दायित्वों को बखूबी निभा चुके हैं और अब नए रूप में काम करेंगे।