GG News: दरिंदगी की हद पार.. 9 महीने की नवजात बच्ची की लाश..झोले में भरकर नाली में फेंका - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 28, 2023

GG News: दरिंदगी की हद पार.. 9 महीने की नवजात बच्ची की लाश..झोले में भरकर नाली में फेंका

 


रायपुर/दुर्ग - रायपुर क्षेत्र में अमलेश्वर थाना के पास, एक 9 महीने की नवजात बच्ची की लाश मिली है। उसे किसी ने झोले में भरकर नाली में फेंक दिया था। गांववालों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को जांच के लिए भेजा है।


अमलेश्वर थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि गुरुवार की सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि महुदा और कापसी गांव के बीच नाली में एक 8-9 महीने की बच्ची की लाश मिली है। पुलिस ने तत्काल एक टीम को मौके पर भेजा। टीम ने देखा कि बच्ची की लाश खिलेश क्लाथ स्टोर झीट पाटन दुकान के एक झोले में भरकर नाली में फेंकी गई थी।

Pages