सुशासन दिवस की तैयारी शुरू.. जिले के सभी अटल चौकों को सजाए जा रहे.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 19, 2023

सुशासन दिवस की तैयारी शुरू.. जिले के सभी अटल चौकों को सजाए जा रहे..



 पत्थलगांव - जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में आयी है, वहां के अटल चौकों में बदलाव देखने को मिल रहा है। 25 दिसंबर को जो सुशासन दिवस होने वाला है, उसके अवसर पर पूरे जिले में अटल चौकों को सुंदरता से सजाया जा रहा है। रिकॉर्ड के मुताबिक, अब तक 377 अटल चौकों का निर्माण किया गया है। यह सब कार्य पहले के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सरकार के काल में शुरू हुआ था। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के सरपंच श्रीमती सुमित्रा नाग, सचिव सुश्री मीरा यादव, और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री नवीन यादव के साथ-साथ, अटल चौक को साफ़ किया जा रहा है और इसे आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। सुशासन दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा यह सब आयोजन किया जा रहा है।

Pages