रायपुर- रायपुर में, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऑनलाइन सट्टा के अवैध कारोबार को रोकने की मांग की है। उन्होंने प्लेटफॉर्म, वेबसाइट, ऐप्स, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यूआरएल इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की अपील की है।
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने ताने में कहा कि पांच साल बीत गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने केवल पत्र लिखकर ही काम किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक कितने पत्र लिखे गए हैं और क्या अब तक कोई कार्रवाई हुई है।
कांग्रेस पार्टी कल सत्ता से विदाई ले रही है। चंदेल ने इसे भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बताया और कहा कि छत्तीसगढ़ को कोई नया विजन नहीं दिया गया, सरकार बिना विजन के चल रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति और नियत खराब रही है और भ्रष्टाचार की कार्यशैली को भी उजागर किया। कांग्रेस हाईकमान को वे भ्रष्टाचार का माध्यम बताते हुए कहा कि केवल पत्र लिखने के अलावा कुछ नहीं हुआ है।