बिलाईगढ़ के ब यात्रा में शामिल हुए संयुक्त सचिव किया अवलोकन - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 30, 2023

बिलाईगढ़ के ब यात्रा में शामिल हुए संयुक्त सचिव किया अवलोकन



 संवाददाता:- कमल कांत चौहान

सारंगढ़ - बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम खजरी मैं आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का अवलोकन किया! इस अवसर पर प्रयोजन निर्देशक हरि शंकर चौहान, एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ तिवारी, सीईओ योगेश्वरी बर्मन आदि उपस्थित रहे! जिले के बरमकेला विकासखंड के ग्राम जलगढ़ और जामपाली में वीबीएसवाय कार्यक्रम किया गया!


 सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम खमहारडीह और सिरौली में किया गया इसी प्रकार बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम गाताडीह, हरदी खुरसुला मैं विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किया गया! यहां जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों ने शिविर के लगाया था! जिले के नागरिकों को शिविर के माध्यम से विभागों के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया!


 विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन का महिलाओं ने स्वागत एवं पूजा अर्चना की!कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने विकसित भारत निर्माण के लिए शपथ लिया! विभिन्न योजनाओं से लाभ ले चुके हितग्राहीयों ने 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' अंतर्गत अपने विचारों को व्यक्त किया! सांस्कृतिक कार्यक्रम 'धरती कहे पुकार के' माध्यम से खेतों में जैविक खाद के प्रयोग का संदेश दिया!

Pages