सारंगढ़: प्रशिद्ध कोसीर मेले का हुआ शुभारंभ, 22 से 26 दिसम्बर तक होगा भव्य मड़ई महोत्सव का आयोजन, - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 23, 2023

सारंगढ़: प्रशिद्ध कोसीर मेले का हुआ शुभारंभ, 22 से 26 दिसम्बर तक होगा भव्य मड़ई महोत्सव का आयोजन,

 


संवाददाता:-कमल कांत चौहान 

सारंगढ़: कोसीर मे 22 से 26 दिसम्बर तक भव्य मड़ई महोत्सव का आयोजन होगा। आयोजन समिति ने बताया कि मेला की तैयारी लगभग पूरी तरह से कर ली गई। मेला स्थल पूरी तरह से अनेको प्रकार के साज सज्जा, सर्कस, सिनेमा, झूले खिलौने व छोटे बड़े होटल लगे हैं। इस बार अंचल में फसल अच्छी हुई है। फलस्वरूप किसानों में खुशी है। कोसीर की मड़ई मेला अंचल के सबसे प्रसिद्ध मेला माना जाता है। अंचल सहित दूर दराज से भारी संख्या में पहुंच मेले का आनंद उठाते हैँ,आप भी सपरिवार आनंद ले सकते हैँ।

Pages