22 जनवरी का इतिहास : राम मंदिर के उद्घाटन से पहले जान लें 22 जनवरी के दिन का इतिहास...देश दुनिया के लिए खास है तारीख...पढ़ें आज का इतिहास - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 22, 2024

22 जनवरी का इतिहास : राम मंदिर के उद्घाटन से पहले जान लें 22 जनवरी के दिन का इतिहास...देश दुनिया के लिए खास है तारीख...पढ़ें आज का इतिहास



Ayodhya Ram Mandir Udghatan: क्या आप जानते हैं कि 22 जनवरी का इतिहास क्या है, इस तारीख को कौन कौन से घटनाएं हुई थीं. साल के पहले महीने के 22वें दिन का इतिहास आइए जानते हैं और जानते हैं उन तमाम घटनाओं के बारे में जो इसी तारीख को घटित हुए.


अयोध्या: 22 जनवरी को भव्य दिव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है जिसे लेकर तैयारिया जोरों पर है. अयोध्या धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है और भक्त रामलला के दर्शन के लिए लगातार अयोध्या पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. इस तरह से 22 जनवरी 2024 भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिवस के रूप में दर्ज हो जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 22 जनवरी का इतिहास क्या है, इस तारीख को कौन कौन से घटनाएं हुई थीं. साल के पहले महीने के 22वें दिन का इतिहास आइए जानते हैं और जानते हैं उन तमाम घटनाओं के बारे में जो इसी तारीख को घटित हुए. 




22 जनवरी 1666

इसी तारीख को मुगल बादशाह शाहजहां का निधन.


22 जनवरी 1901

महारानी विक्टोरिया का इसी तारीख को निधन हुआ था. महारानी विक्टोरिया ने ग्रेट ब्रिटेन व आयरलैण्ड की महारानी रहते हुए 1837 में सिंहासन संभाला व मृत्यु तक महारानी बनी रहीं. 


22 जनवरी 1973

इस तारीख को नाइजीरिया में जॉर्डन एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हो गया जिसमें 200 लोगों की जान चली गई.


22 जनवरी 1973

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात को कानूनी तौर पर मान्यता दे दी। इसे अपराध की श्रेणी से निकालते हुए अदालत ने इसे महिला की निजता का संवैधानिक अधिकार बताया।


22 जनवरी 1980

सोवियत संघ ने सरकार-विरोधी परमाणु वैज्ञानिक आन्द्रेई सखारोव को नज़रबंद किया। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित सखारोव ने एक अमरीकी टेलिविज़न चैनल को दिए साक्षात्कार में अफ़गानिस्तान से सोवियत सेनाएं वापस बुलाने की मांग की थी।


22 जनवरी 1996

इस दिन पृथ्वी से लगभग 3,50,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर दो नये ग्रह खोजे गए. यह खोज केलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय की वेधशाला के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया. 


22 जनवरी 1999

इस दिनओडिशा के क्योंझर में पड़ने वाले मनोहरपुर गांव में ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स व उनके दो बेटों को उत्पाती और उन्मादी भीड़ ने जीवित ही जला दिया था. पूरी दुनिया में इस घटना को जाना गया. दरअसल, स्टेंस व उनके दो बेटों को भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग के हवाले कर दिया. स्टेंस करीब 30 वर्ष से वहां कुष्ठ रोगियों के लिए काम कर रहे. हालांकि उन पर वहां के लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप था.


22 जनवरी 2001

इस तारीख को पाकिस्तान ने देश में तालिबान के हर एक कार्यालय को बंद किया साथ ही आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन की प्रॉपर्टी पर भी रोक लगाई. 


22 जनवरी 2009

इस तारीख को फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर को ऑस्कर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था.


22 जनवरी 2009

इस तारीख को सरकार के द्वारा तीन बंदरगाह परियोजनाओं को मंजूरी दी गई जोकि सार्वजनिक निजी भागीदारी पर आधारित थे.



रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages