23 जनवरी का इतिहास : नेताजी सुभाष चंद्र बोस का हुआ था जन्म...बालासाहेब ठाकरे की जयंती...आज के दिन क्यों है खास...पढ़ें आज की इतिहास - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 23, 2024

23 जनवरी का इतिहास : नेताजी सुभाष चंद्र बोस का हुआ था जन्म...बालासाहेब ठाकरे की जयंती...आज के दिन क्यों है खास...पढ़ें आज की इतिहास



History of 23 January :- खून के बदले आजादी देने का वादा करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है. 23 जनवरी साल 1897 में ओडिशा के कटक में नेताजी का जन्म हुआ था. बोस ने अपना संपूर्ण जीवन आजादी की लड़ाई में समर्पित कर दिया. सुभाष चंद्र बोस पर आजादी का जुनून इस कदर सवार था कि उन्होंने इसके लिए सिविल सेवा का भी परित्याग कर दिया. उन्होंने रास बिहारी बोस और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक अलग आर्मी तैयार की थी. जिसे आजाद हिन्द फ़ौज के नाम से जाना जाता है. आजादी के लड़ाई में नेताजी के योगदान को याद करते हुए उनके जन्मदिवस को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाया जाता है.


इतिहास के दूसरे अंश में बात महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता बालासाहेब ठाकरे की करेंगे. 23 जनवरी साल 1926 में बाला साहेब ठाकरे का जन्म हुआ था. बाला साहेब अपने पिता केशव सीताराम के विचारों से काफी प्रभावित थें. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर कार्टूनिस्ट के रूप में की थी. साल 1966 में उन्होंने शिवसेना नाम से पोलिटिकल पार्टी बनाई और अपने विचारों को आमजन तक पहुंचने के लिए 'सामना' नाम से अखबार लांच किया. साल 1995 में जब शिवसेना-बीजेपी ने पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर गठबंधन की सरकार बनाई, तो उस दौरान बाल ठाकरे ने सरकार में ना रहते हुए भी सभी फैसलों को प्रभावित किया. इस दौरान उनकी छवि किंग मेकर की थी. 86 साल की उम्र में साल 2012 में बाला साहेब ठाकरे ने दुनिया को अलविदा कहा.


देश- दुनिया में 23 जनवरी का इतिहास


1926 : महाराष्ट्र की राजनीति की नब्ज समझने वाले बाल ठाकरे का जन्म। उन्होंने क्षेत्रीय दल शिवसेना का गठन किया और सत्ता के गलियारों तक रास्ता बनाया.


1965 : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र ने काम करना शुरू किया.


1973 : अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा वियतनाम शांति समझौते की घोषणा और इसके साथ ही अमेरिका द्वारा लड़ा गया सबसे लंबा युद्ध समाप्त हो गया। युद्धविराम 27 जनवरी से लागू हुआ.


1989 : ताजिकिस्तान में शक्तिशाली भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत.


1997 : मेडलीन अल्ब्राइट ने राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की सरकार में विदेश मंत्री का पदभार संभाला। वह अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री थीं.


2002 : अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का पाकिस्तान के कराची से अपहरण कर लिया गया। बाद में उनकी हत्या कर दी गई.


रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages