उफ़ ये मोहब्बत.! गर्लफ्रेंड हुई प्रेग्नेंट तो बॉयफ्रेंड ने किया मर्डर...4 साल बाद खुला राज...पढ़ें पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 20, 2024

उफ़ ये मोहब्बत.! गर्लफ्रेंड हुई प्रेग्नेंट तो बॉयफ्रेंड ने किया मर्डर...4 साल बाद खुला राज...पढ़ें पूरी खबर

 


छत्तीसगढ़ के कोरबा पुलिस ने चार साल पहले गुम हुई युवती के मर्डर का पर्दाफाश कर दिया है. युवती का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी ही निकला है.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


मामला जिले के लेमरू थाना क्षेत्र का है. 


4 साल पहले दर्ज हुई थी रिपोर्ट


बता दें कि करीब 4 साल पहले जिले की एक युवती ने लेमरू थाना पहुंच अपनी छोटी बहन के घर नहीं लौटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. युवती ने पुलिस को बतया था कि उसकी बहन काम करने गई थी. लेकिन वह नहीं लौटी है. पुलिस ने इस मामले में गुम इंसान का मामला कायम किया और जांच शुरू की . शुरुआती जांच और तफ्तीश में पुलिस को सफलता नहीं मिली. तब से यह मामला पेंडिंग पड़ा हुआ था. कोरबा के SP जितेंद्र शुक्ला ने हाल ही में सभी थाना-चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर गंभीर अपराध, गुम इंसान पर विशेष ध्यान देने और पुराने पेंडिंग मामले खास कर महिलाओं की गुमशुदगी की फ़ाइल फिर से खोल कर जांच के निर्देश दिए थे. 


टीम बनाकर की जांच 


एसपी ने इसके लिए DSP बेनेडिक्ट मिंज, CSP दर्री रॉबिंसन गुड़िया के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई. जिसमें थाना प्रभारी लेंमरू जितेंद्र यादव और उनके स्टाफ तथा साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी और उनके स्टाफ को इस मामले की फिर से जांच करने के निर्देश दिए थे. पुलिस ने फिर से सभी गवाहों से नए सिरे से पूछताछ शुरू की तो सारा राज खुल गया. 


रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी


पुलिस की जांच में पता चला कि युवती गुमशुदगी के समय दो महीने की गर्भवती थी. उसका प्रेमी अनसेलम लकड़ा जांच कराने के लिए उसे कराने के लिये कम्पाउंडर के पास लेकर गया था. जब पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट है तो अनसेलम लकड़ा ने गर्भपात कराने का दवा भी ली थी. पुलिस को अनसेलम लकड़ा के पूर्व के बयान में फर्क दिखा. अनसेलम लकड़ा को तलब कर पूछताछ करने पर उसने पहले तो पुलिस टीम को गुमराह किया. लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी बताया कि उसने गर्लफ्रेंड की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके लाश को छिपाने के नियत से घाटी एवं घने जंगलों के खाई में फेंक दिया था.


इन सबूतों की जांच कराई 


इसके बाद पुलिस टीम ने संदेही के निशादेही पर घटना स्थल टोपरघाट के जंगल लेंमरू श्यांग रोड में युवती की लाश की मानव खोपड़ी और उसके शरीर की 5 अन्य अस्थियां बरामद की. घटनास्थल पर ही मृतिका के कपड़े बाल , पायल भी मिला. जिनके आधार पर मृतिका की पहचान हुई है. आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर इन सामनों को बरामद कर जब्त किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. 


रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages