ऋतुराज, ईशान किशन समेत इन 5 खिलाड़ी टीम से बाहर...3 साल बाद इस घातक ओपनर की हुई वापसी...T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान...पढ़ें पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 22, 2024

ऋतुराज, ईशान किशन समेत इन 5 खिलाड़ी टीम से बाहर...3 साल बाद इस घातक ओपनर की हुई वापसी...T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान...पढ़ें पूरी खबर

 


Team India :- भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते साल वनडे वर्ल्ड कप में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था और अब उसका अगला लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतना है। जिसके लिए मैनेजमेन्ट ने टीम इंडिया का चयन कर लिया है।


जिस टीम में 3 सालों के बाद घातक ओपनर की वापसी होने जा रही है। मगर आगमी टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव समेत 5 खिलाड़ी अपनी जगह नहीं बना सके हैं।


टी20 वर्ल्ड कप के लिए Team India का चयन शुरु!


दरअसल, टीम इंडिया को 1 जून से आयोजित होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेना है, जिसको लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है। बोर्ड ने अपनी तैयारियों के तहत भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है। जिस टीम में करीब 3 सालों के बाद पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है। मगर हार्दिक-सूर्या के साथ-साथ उस टीम में ईशान किशन , मोहम्मद शमी और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं दिया गया है।


पृथ्वी शॉ की हुई टीम में वापसी!


 मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है, जिस टीम में बतौर ओपनर पृथ्वी शॉ को भी मौका दिया जा रहा है। साथ ही कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक आधिकारिक रुप से कोई ऐलान नहीं किया गया है। जिस वजह से किसी भी निर्णय पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। मगर सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने टीम का चयन कर लिया है और जो खिलाड़ी टीम से बाहर हुए हैं, उसका कारण उनका चोटिल होना है।


जानकारी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम


रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार।


रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages