रिपोर्टर कमल कांत चौहान
रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकार का गठन पूरा हो चुका हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही प्रदेश के सभी मंत्री पदभार ग्रहण करते हुए अपने कामकाज में भी जुट गए हैं। वही अब सरकार निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर भी एक्टिव नजर आ रही हैं। सूत्रों की मानें तो मौजूदा साय सरकार पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की तरह इस मामले में ज्यादा देर नहीं करना चाहती। भाजपा को इस बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत भी हासिल हुआ है जबकि उनके नेताओं के बीच टिकट को लेकर कोई खास नाराजगी भी नहीं देखी गई थी लिहाजा सरकार इस मामले में जल्द बड़ा फैसला ले सकती हैं।