कोल्हेनझरिया/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लाक के ग्राम पंचायत कोल्हेनझरिया में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आइजी आरपी साय उपस्थित थे ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच जितेंद्र साय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीसी सुनीति भोय,गारीघाट की सरपंच सुशीला साय,कुँवर साय सरपंच प्रतिनिधि जाम टोली हरदेव प्रसाद यादव उपसरपंच कोल्हे न झरिया दुबराज पूरी, भीखू चौहान, लखेपुरी, शम्भु साय ग्राम पंचायत पंचगण उपस्थित थे तथा अधिकारी गण में कृषि विभाग से नंदे राम भगत वरिष्ठ कृषि विभाग के अधिकारी, पंचायत विभाग के अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग से आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ग्रामीण जनता महिला पुरुषों की उपस्थिति रही।
फिलहाल, मुख्य अतिथि आरपी साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत का निर्माण करने के लिए,देश के सभी वर्गो की भागीदारी आवश्यक है। इसी लक्ष्य को लेकर,देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस शिविर में लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के साथ ही,पात्र हितग्राहियों को इनका लाभ भी प्रदान किया जा रहा है।
बता दें कि, जनपद पंचायत सदस्य सुनीति भोय ने कहा की सौभाग्य की बात है कि कुनकुरी विधानसभा से हमारे विधायक आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने हैं जो कि हमारे लिए गौरव का विषय है हम सब मिलकर विकसित भारत संकल्प यात्रा को आगे बढ़ाने में हम सब मिलकर शासन की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया तथा छत्तीसगढ़ सरकार प्रत्येक ब्यक्ति को लाभ दिलाने की कृत संकल्पित है प्रथम केबिनेट की बैठक में18 लाख प्रधानमंत्री आवास, दो साल का बकाया बोनस ये हमारी सरकार की उपलब्धि को बताया इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे उनको बधाई दिया तथा आज के विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने में ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र साय, सचिव रामरतन चौहान उपसरपंच हरदेव प्रसाद यादव पंचगण, मेट युवा कार्यकर्ता मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर