जशपुर के कोकियाखार में राष्ट्रीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत आज...देश दुनिया,छत्तीसगढ़ की हर कोई टीम ले सकते हैं भाग...पढ़ें पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 26, 2024

जशपुर के कोकियाखार में राष्ट्रीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत आज...देश दुनिया,छत्तीसगढ़ की हर कोई टीम ले सकते हैं भाग...पढ़ें पूरी खबर

 


कोकियाखार/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ग्राम कोकियाखार में प्रो कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत आज हो रही है।


बता दें कि, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता एवं रंगारंग नाटक प्रतियोगिता ग्राम कोकियाखार, विकासखंड पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ.ग.) में रखा गया है। जिसमें कबड्डी खेल प्रेमी, कबड्डी टीम एवं समस्त दर्शकगणों को सादर आमंत्रित है।


ज्ञात हो कि, इस अंतरराष्ट्रीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता की प्रथम पुरस्कार 23,333, द्वितीय पुरस्कार 17,777, तृतीय पुरस्कार 12,222, चतुर्थ पुरस्कार 8,888 रुपए का पुरस्कार रखा गया है।


फिलहाल, इस प्रो कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन को रंगारंग नाटक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है। जिसकी प्रथम पुरस्कार 35,555 तथा द्वितीय पुरस्कार 25,555 रखा गया है। जिसमें सभी नाटक पार्टीयों को आमंत्रित है, और इस रंगारंग नाटक प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।


बता दें कि, इस प्रो कबड्डी प्रतियोगिता कोकियाखार में देश-विदेश तथा छत्तीसगढ़ के सभी कबड्डी टीम भाग ले सकते हैं।


रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages