पत्थलगांव - विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पत्थलगांव ब्लॉक के कोकियाखार ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं से लाभान्वित किया गया। पत्थलगांव ब्लॉक अंतर्गत आज दिनांक 19/01/2024 दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत कोकियाखार में आयोजित किया गया विकसित भारत संकल्प शिविर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शुभशरण सिंह ने बताया की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों के पास पहुंचाने के लिए प्रत्येक ग्राम में संकल्प शिविर की जा रही है। जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ देना है ही सरकार की मनसा है, ग्राम पंचायतों में मोदी जी का सपना 2047 तक विकसित भारत बनना है जिसको लेकर यह रथ आप तक पहुंच रहा है और केंद्र की योजनाओं की जानकारी आप सभी को दी जा रही है। आपको बता दे की शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, वन अधिकार पत्रक, जाति प्रमाण पत्र, आवास योजना एवं राशन कार्ड का लाभ, लाभार्थियों को पहुंचाया गया। लाभांवित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए योजनाओं से उनके जीवन एवं परिवार कल्याण में आये सुधारों व मिले लाभों की जानकारी साझा की हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पत्थलगांव विधान सभा क्षेत्र के विधायक गोमती साय जी के पिता ग्राम पंचायत कोकियाखार के पूर्व सरपंच शुभशरण सिंह और विशिष्ठ अतिथि पत्थलगांव जनपद पंचायत के पूर्व सीईओ भजन साय और ग्राम पंचायत के सरपंच नूरपति सिंह, सचिव अरुण कुमार साह ,उप सरपंच अनिरुद्ध यादव , प्रताप साय,भीष्म प्रसाद,समेत समस्त पचायत प्रतिनिधि वार्ड पंच,और जनपद पंचायत सदस्य (BDC) मुरलीधर यादव और ग्राम के गणमान्य पुनसाय,हरिसिंह, उत्तम प्रसाद यादव,जनक प्रसाद, संजय कुमार झांप, और समस्त ग्राम पंचायत के लोग शमिल थे।