रिपोर्टर कमल कांत चौहान
रायपुर - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन संपूर्ण छत्तीसगढ़ में ड्राई डे की की घोषणा मंगलवार को कर दी है।अयोध्या में रामललाके विराजने की तारीख नजदीक आ रही है और राम मंदिर। का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
देशभर की जनता में अपने भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्सुकता लगातार बनी है।
मूर्तिकार की गढ़ी प्रतिमा
देश के महान मूर्तिकारों ने भगवान राम के बाल्यकाल की 3 प्रतिमाओं को अलग अलग पत्थरों में उकेरा है। इन प्रतिमाओं को एक बार देखने की इच्छा प्रत्येक राम भक्त के मन में हो रही है। हर कोई चाहता है कि वह इन मूर्तियों के दर्शन एक बार कर सके।
रामलला की स्थापना की मूर्ति को लेकर अभी कयास लगाये जा रहे हैं कि मूर्तिकार अरुण योगीराज के द्वारा गढ़ी गई प्रतिमा को वोटिंग के माध्यम से चुन लिया गया है। हालांकि भगवान की किसी भी प्रतिमा को लेकर अभी मंदिर समिति की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है। रामलला के बाल्यकाल के 5 वर्ष तक की आयु की प्रतिमा को स्थापित किया जायेगा।