CG Police News: प्रदेश के पुलिसकर्मियों का ‘वीक ऑफ’ फिर से बहाल.. DGP अशोक जुनेजा ने जारी किया आदेश, गृहमंत्री की पहल - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 17, 2024

CG Police News: प्रदेश के पुलिसकर्मियों का ‘वीक ऑफ’ फिर से बहाल.. DGP अशोक जुनेजा ने जारी किया आदेश, गृहमंत्री की पहल




 वांददाता:-कमल कांत चौहान

रायपुर: प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने प्रदेश भर के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की साप्ताहिक छुट्टियां फिर से बहाल कर दी हैं। उन्होंने इस बाबत विधिवत पत्र जारी कर दिया हैं। पिछले दिनों गृहमंत्री विजय ने इस बारे में बताया था कि जल्द ही पुलिसकर्मियों की साप्ताहिक छुट्टियां फिर से शुरू की जाएंगी। जिसके बाद आज यह आदेश जारी कर दिया गया।

गौरतलब हैं कि 2020 से पहले पुलिसकर्मियों को सप्ताह में किसी एक दिन अवकाश की सुविधा मिलती थी लेकिन कोरोना संकट में आपातकालीन ड्यूटी की वजह से कर्मियों के अवकाश को रोक दिया गया था। वही अब जब प्रदेश में सरकार बदल चुकी हैं तो यह सेवा फिर से बहाल कर दी गई हैं।

Pages