CG Transfer News : बड़ी संख्या में अफसरों-कर्मचारियों के तबादले...मंत्री ओपी चौधरी ने कही ये बात...देखें पूरी लिस्ट...पढ़ें पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 25, 2024

CG Transfer News : बड़ी संख्या में अफसरों-कर्मचारियों के तबादले...मंत्री ओपी चौधरी ने कही ये बात...देखें पूरी लिस्ट...पढ़ें पूरी खबर

 

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक कर-जी.एस.टी. विभाग में सहायक कमिश्नर राज्य कर के 05, राज्य कर आयुक्त के 02, सहायक आयुक्त राज्य कर के 12, एक राज्य कर अधिकारी एवं एक पर्यवेक्षक राज्य कर सहित 21 अधिकारी/कर्मचारियों के आदेश राज्य कर आयुक्त कार्यालय ने जारी किये हैं।


फिलहाल, इनमें से विशेष रूप से ऐसे अधिकारियों/कर्मचारियों को हटा दिया गया है जो लंबे समय से एक ही स्थान पर थे और पिछड़े लंबे समय से समर्थकों से आ रहे थे। साथ ही बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को नए पद की स्थापना भी दी गई है।

दरअसल, मंत्री डिविजन ओ.पी.चौधरी का कहना है कि, पर्यटन विभाग के साथ ही पर्यटन विभाग के पर्यटन विभाग में और भी अधिक उद्यमों के साथ पर्यटन विभाग के आदेश जारी किए गए हैं। ऑर्केस्ट्रा विभाग द्वारा समय-समय पर पुरालेखों की जानकारी देने के लिए आश्रमों का भी आयोजन किया गया।

बता दें इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर प्रमाणन की जानकारी एवं इजाज ऑफ डूइंग को सुनिश्चित करने के लिए भी विभाग को निर्देशित किया जाता है। अधिकारियों/कर्मचारियों के सचिवालय से सचिवालय सचिवालय में और अधिक कार्यालयों के साथ मुक्ति के उद्देश्य से आदेश जारी किए गए हैं।


रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages