एक सनसनीखेज वारदात.! प्यार कर बैठी डिलीवरी बॉय से कंप्यूटर इंजीनियर...मां ने किया मना तो आशिक ने कि ऐसी की...पढ़ें पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 23, 2024

एक सनसनीखेज वारदात.! प्यार कर बैठी डिलीवरी बॉय से कंप्यूटर इंजीनियर...मां ने किया मना तो आशिक ने कि ऐसी की...पढ़ें पूरी खबर




महाराष्ट्र के पुणे में कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इसके बारे सुनकर हर किसी का दिल दहल उठा है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप होने के बाद उसकी मां को मौत के घाट उतार दिया।


दरअसल, वो उनके रिश्ते के खिलाफ थीं. ये वरादात पुणे के पाषाण सुस रोड पर स्थित एक सोसायटी में हुई है, जहां मृतिका अपनी बेटी के साथ रहती थी. इसी महीने की पहली तारीख को उनके पति की मौत हो गई थी. मृतिका की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. 


बता दें कि, पुणे मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे के पाषाण सुस रोड पर स्थित माउंटवर्ट अल्टसी सोसाइटी में वर्षा क्षीरसागर (58) अपनी बेटी मृण्मयी क्षीरसागर (22) के साथ रहती थी. उसकी बेटी एक कंप्यूटर इंजीनियर है. लेकिन 1 जनवरी को पिता की मौत के बाद उसने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. करीब सात महीने पहले एक डेटिंग ऐप पर उसकी मुलाकात शिवांशु दयाराम गुप्ता (23) के साथ हुई. पहली मुलाकात के बाद ही दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे. कुछ महीने बाद लड़की को पता चला कि उसका प्रेमी डिलीवरी बॉय का काम करता है।


जानकारी के मुताबिक, पुणे के येरवडा के मोहनवाडी में रहने वाला शिवांशु दयाराम गुप्ता अपने पिता के साथ रोजगार की तलाश में आया था. कहीं कोई काम नहीं मिला तो वो डिलीवरी बॉय का काम करने लगा. उसकी प्रेमिका मृण्मयी क्षीरसागर की मां उनके रिश्ते के खिलाफ थी. वो उसकी नौकरी और आर्थिक स्थिति को अपनी हैसियत के बराबर नहीं समझती थी. इसलिए उसने अपनी बेटी से इस रिश्ते से बाहर निकलने के लिए कहा था. पिता को खो चुकी मृण्मयी ने अपनी मां की बात मान ली और उसने शिवांशु से ब्रेकअप कर लिया. उससे मिलना बंद कर दिया।


पुलिस के मुताबिक, इस बात से नाराज शिवांशु गुप्ता एक रात मृण्मयी के घर पहुंच गया. उसकी मां उसे पहले से जानती थी, तो उन्होंने दरवाजा खोलकर उसे अंदर दाखिल करा लिया. घर में घुसने के बाद आरोपी ने पहले प्रेमिका की मां को शादी के लिए मनाने की कोशिश, लेकिन जब वो नहीं मानी तो कुत्ते की बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद मृण्मयी मौजूद थी कि नहीं, इसका पता नहीं चल सका है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. मृतिका की बेटी ने पुलिस को कॉल किया।


फिलहाल, पुणे के चतुश्रृंगी थाने की पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद उसकी बेटी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. हत्यारोपी अपने घर पर ही छिपा हुआ था. पुलिस ने वहां जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मृतिका के पति एक बड़ी कंपनी में इंजीनियर थे. 1 जनवरी को उनका निधन हो गया. आरोपी ने उनसे मिलकर उनकी बेटी से शादी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया था।


रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages