सवांददाता:-कमल कांत चौहान
न्यूज डेस्क - कुछ ही दिनों में नए महीने फरवरी की शुरुआत होने वाली है। बता दें कि जनवरी माह खत्म से पहले ही वीकेंड में शुक्रवार से रविवार तक लगातार तीन दिनों तक पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप अब जो भी काम होंगे वो सोमवार से ही कर पाएंगे। वहीं, अगर बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम हैं तो वो आपको फटाफट निपटाने होंगे, क्योंकि फरवरी में लगभग 11 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।
बता दें कि फरवरी में 29 में से 18 दिन ही काम होंगे। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा बसंत पंचमी, छत्रपति शिवाजी जयंती की छुट्टियां शामिल है। ऐसे में आप एक बार फरवरी में किस किस दिन बैंक बंद होने वाले हैं ये जरूर जान लें..
फरवरी में पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक
4 फरवरी को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
10 फरवरी को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।
11 फरवरी को रविवार के कारण देशभर के बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
14 फरवरी को बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के चलते पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और उड़ीसा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
15 फरवरी को लुइ-नगाई-नी होने के कारण मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
18 फरवरी को रविवार है, इसलिए देश में सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी जयंती है, इसलिए महाराष्ट्र में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
20 फरवरी के दिन स्टेट डे के होने के कारण अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में बैंकों का अवकाश रहेगा।
24 फरवरी को महीने का आखिरी शनिवार होगा, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे।
25 फरवरी को रविवार है, पूरे बैंकों में छुट्टी रहेगी।
26 फरवरी के दिन न्योकुम त्योहार (Nyokum) होने के कारण सिर्फ अरुणाचल प्रदेश के बैंकों में कामकाज नहीं होगा!