जशपुर की शिक्षा व्यवस्था हुई शर्मसार.! नशे की हालत में शिक्षक के दोस्त ने पांचवी के छात्र की कर दी पिटाई...पढ़ें पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 20, 2024

जशपुर की शिक्षा व्यवस्था हुई शर्मसार.! नशे की हालत में शिक्षक के दोस्त ने पांचवी के छात्र की कर दी पिटाई...पढ़ें पूरी खबर

 



जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से स्कूल जिसे शिक्षा के मंदिर के रुप में जाना जाता है, जहां बच्चे अपना भविष्य गढ़ने आते हैं। लेकिन आज के दौर में स्कूलों में हो रही वारदाते कई सवाले खड़ी कर रही है। कभी शिक्षक स्कूल में नशे की हालत में पहुंचते हैं तो कभी नशे में बच्चों के साथ गंदी हरकत करते हैं।


जानकारी के मुताबिक, कभी यहां बच्चों से सफाई करवाई जाती है तो कभी अपने निजी कार्य करवाए जाते हैं। अब तक आपने नशे में धूत शिक्षकों की हरकत के बारे में सुना होगा लेकिन आज जो मामला सामने आया है वो शिक्षक नहीं बल्कि नशे में धूत शिक्षक के दोस्त का है, जिसने स्कूल परिसर में 5वीं के छात्र की पिटाई की है।


फिलहाल, यह पूरा मामला जशपुर के बिमड़ा प्राथमिक शाला स्कूल का है, जहां शराबी शिक्षक के दोस्त ने 5वीं के छात्र की पिटाई की है। अब मामला सामने आने पर छात्र के परिजन शिक्षक और उसके दोस्त पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में शराबी शिक्षक और उसके दोस्त पर कब तक और क्या कार्रवाई होती है।


रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages