संवाददाता - रजीत चक्रधारी
महासमुंद- महासमुंद जिले के बागबाहरा अंचल के विभिन्न गांवों में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अनेकों कार्यक्रम किये जा रहें भगवान राम का आस्था को देखते हुए जय भवानी दुर्गा युवा समिति सराईपाली द्वारा एक दिवसीय रामयज्ञ एवं रामायण के साथ भंडारा का आयोजन किया जा
रहा है,राम मंदिर प्रांण प्रतिष्ठा के अवसर को भव्य बनाने के लिए ग्रामीण जनों द्वारा काम काज को एक दिन के लिए बंद किया गया है,जय भवानी दुर्गा युवा समिति के अध्यक्ष हेमकिशन पांडे़ ने बताया कि इस आयोजन के लिए लोगों में बहुत ही उत्साह और खुशी का माहौल है ।