सवांददाता - रंजीत चक्रधारी
बागबाहरा - महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के छोटे से गांव पतेरापाली के मल्लिका रात्रे पिता धनसाय रात्रे ने वल्लभाचार्य कालेज मिनी स्टेडियम महासमुंद में गणतंत्र दिवस के परेड में अपने NCC कैडेट में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव सहित अंचल का मान बढ़ाया है,इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर माननीय मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग ब्रिजमोहन अग्रवाल जी कैडेटों को प्रस्तस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।