रिपोर्टर कमलकांत चौहान
पंजाब - हिट एंड रन मामले में कानून के नए प्रावधानों के विरोध में देश भर के ट्रक ड्राइवरों की तीन दिवसीय हड़ताल में तेल टैंकर चालकों के भी शामिल हो जाने से पेट्रोल और डीजल का संकट पैदा हो गया है।
पेट्रोल पंपों पर सुबह छह बजे से ही दोपहिया वाहनों और कारों की लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई। दोपहर तक तमाम पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल को लेकर हाहाकार मच गई।
साधारण पेट्रोल और डीजल सुबह नौ बजे तक ही खत्म हो गया। जबकि इसके बाद सभी पंपों पर पावर पेट्रोल ही रह गया था। जिले भर के 50 फीसद पेट्रोल पंप दोपहर तक ड्राइ हो गए। पंप संचालकों के अनुसार बाकी बचे पंपों पर रह गए पावर पेट्रोल के भी रात तक खत्म हो जाएगा। 50 फीसद सरकारी बसों के पहिये थमकर रह गई। अन्य राज्यों को जाने वाली सभी रूट की बसों को सुबह ही बस स्टैंड में खड़ा कर दिया गया।
50 फीसद पंप ड्राइ हो गए हैं
बठिंडा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रधान विनोद कुमार बांसल ने बताया कि दोपहर तक 50 फीसद पंप ड्राइ हो गए हैं। बाकी पंप भी रात तक पूरी तरह से खाली हो जाएंगे। उनकी ट्रक चालकों की हड़ताल को लेकर डीसी के साथ बैठक हो रही है। जिसमें देखते हैं कि क्या फैसला होता है। उधर, पेट्रोल और डीजल की सप्लाई बंद हो जाने से दूध, सब्जियां, रसोई गैस आदि अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई व सेवाओं की सप्लाई प्रभावित होेने के आसार बन गए हैं। लेकिन बुधवार को आवश्यक वस्तुओं को अन्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं।