Ram Lala Pran Pratishtha-Mahotsav: ‘रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव’ पर सीएम साय का बड़ा ऐलान, मानस मंडलियों को देंगे करोड़ों की राशि - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 15, 2024

Ram Lala Pran Pratishtha-Mahotsav: ‘रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव’ पर सीएम साय का बड़ा ऐलान, मानस मंडलियों को देंगे करोड़ों की राशि

 


सवांददाता:-कमल कांत चौहान

 रायपुर। भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत रामायण मानस मंडली को दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि संबंधित जिला कलेक्टर को आबंटन जारी किया गया है। राज्य में चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत 6208 मंडलियों के लिए 3 करोड़ 10 लाख 40 हजार रुपए का आवंटन जारी किया गया है, जिसमें प्रत्येक मानस मंडलियों को 5000 रुपए की राशि के मान से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। सीएम विष्णु देव साय के निर्देश पर अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को आयोजित ‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव’ राज्य भर में भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला एवं विकासखण्ड स्तर के पंजीकृत मानस मंडलियों के माध्यम से मानस गायन के लिए राशि जारी की गई है!

इन जिलों में जारी किया गया आवंटन

जारी आवंटन में से रायपुर जिले के 257 मंडली को 12 लाख 85 हजार रुपए, बलौदाबाजार-भाटापारा केे 248 मंडली को 12 लाख 40 हजार रुपए, गरियाबंद के 390 मंडली को 19 लाख 50 हजार रुपए, महासमुन्द के 140 मंडली को 7 लाख का आवंटन जारी किया गया है। इसी प्रकार धमतरी के 309 मंडली को 15 लाख 45 हजार रुपए, दुर्ग के 236 मंडली को 11 लाख 80 हजार रुपए, बालोद के 183 मंडली को 9 लाख 15 हजार, बेमेतरा के 310 मंडली को 15 लाख 50 हजार रुपए, राजनांदगांव के 379 मंडली को 18 लाख 95 हजार रुपए, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के 116 मंडली को 5 लाख 80 हजार रुपए का आवंटन भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जारी किया गया है।

Pages