Ram Mandir : वाह, बंदर के रूप में स्वयं दर्शन को पधारे हनुमान..'कहीं ये बंदर उत्सव मूर्ति ना गिरा दे,.. टेंशन में आए पुलिस वाले और फिर हुआ 'चमत्कार'...पढ़ें पूरी समाचार - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 24, 2024

Ram Mandir : वाह, बंदर के रूप में स्वयं दर्शन को पधारे हनुमान..'कहीं ये बंदर उत्सव मूर्ति ना गिरा दे,.. टेंशन में आए पुलिस वाले और फिर हुआ 'चमत्कार'...पढ़ें पूरी समाचार

 


Monkey Enters Into Ram Mandir Garbhagriha :- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन भी दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों का भीड़ लगा रहा। 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो चुका है। इस दिन श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई, जिसका गवाह पूरा विश्व बना। देशवासियों के लिए ये पल बेहद ऐतिहासिक था, जो सालों तक याद रहेगा।


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन भी दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।

https://twitter.com/ShriRamTeerth/status/1749850186950824443?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1749850186950824443%7Ctwgr%5E76ff4a991023d27691e81129e3b0bb4f0773b135%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

जानकारी के मुताबिक, अब प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंदिर में कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिसे जानकर हर किसी को हैरानी हो रही है। हर कोई हैरान है कि भला ये आज के समय में कैसे हो सकता है। इसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि रामलला के दर्शन करने को हनुमान स्वयं पधारे हैं।


दरअसल, राम मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि एक बंदर बाहर से आकर सीधे गर्भगृह में घुस गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे ये सोचकर रोकना चाहा कि कहीं वो किसी को नुकसान ना पहुंचा दे। मगर हैरानी की बात है कि बंदर ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया और वो सीधे गर्भगृह से बाहर की ओर निकल आया।


फिलहाल, अब खुद राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से इसे लेकर बयान सामने आया है, जिसमें इस बंदर को साक्षात भगवान हनुमान का रूप बताया जा रहा है। ट्रस्ट ने एक बयान जारी किया और कहा कि आज श्री रामजन्मभूमि मंदिर में हुई एक सुंदर घटना का वर्णन। आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक पहुंचा।



बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे। परन्तु जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही बंदर शांतभाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर गया। द्वार बंद होने के कारण पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया।


सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों।


रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages