हरदी हवाई पट्टी मैदान में स्थाई लाइसेंस के लिए 30 जनवरी को होगा ड्राइविंग टेस्ट - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 30, 2024

हरदी हवाई पट्टी मैदान में स्थाई लाइसेंस के लिए 30 जनवरी को होगा ड्राइविंग टेस्ट


सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़-बिलाईगढ़ /कलेक्टर श्री के.एल. चौहान के पहल पर आरटीओ का एक दिवसीय कैंप हरदी हवाई पट्टी मैदान में 30 जनवरी को किया जाएगा। इस कैंप में जिनकी पहले से लर्निंग लाइसेंस बना है, उन्हीं का स्थाई (परमानेंट) लाइसेंस बनेगा। बशर्ते कि वह लर्निंग लाइसेंस बनने के एक माह बाद परमानेंट लाइसेंस के लिए शुल्क भुगतान के साथ फार्म भरा हो। वर्तमान में वाहनों के फिटनेस जांच की सुविधा के लिए आयुक्त परिवहन से अनुमति प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए वाहनों का फिटनेस टेस्ट नहीं होगा।उल्लेखनीय है कि लर्निंग लाइसेंस के लिए अधिकृत आरटीओ सेंटर ‘गुरूनानक’ (आदर्श पेट्रोल पंप के पास) सारंगढ़ से बनाना होगा, इसके लिए टेस्ट की जरूरत नही है। इसी प्रकार यह आयोजन आगामी प्रत्येक माह के 15 और 30 तारीख को ट्रायल टेस्ट लिया जाएगा, यदि इस तारीख को अवकाश है, तो अगले कार्य दिवस में होगा।

Pages