रिपोर्टर कमलकांत चौहान
सारंगढ़। भाजपा नगर मंडल ने क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं में इजाफा को लेकर 05 जनवरी को पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ से मिलकर उनके कार्यालय में ज्ञापन दिया।
भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारीओ ने अवगत कराया कि सारंगढ़ नगर में पहले सार्वजनिक स्थलों पर प्रमुख रोड, चौक व गली में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस कर्मी के द्वारा गाड़ियों में सायरन के साथ कड़ाई से पेट्रोलिंग किया जाता था, परंतु वर्तमान में नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रमुख चौक, भारत माता चौक,गढ़ चौक, बाजार चौंक, बिलासपुर रोड, रायगढ़ रोड, रायपुर रोड, बस स्टैंड तथा नगर के प्रमुख कई गलियों में ट्रैफिक जाम को लेकर चर्चा किया गया। सारंगढ़ आंचल में खुलेआम चल रहे जुआ सट्टा और अवैध शराब विक्री को लेकर बात कही गई जिस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही। ज्ञापन देने वरिष्ठ भाजपा नेता जुगलकिशोर केसरवानी, केरा बाई मनहर पूर्व विधायक, जिला मंत्री निखिल केसरवानी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, मंडल महामंत्री द्वय यश कुमार यादव, राजेश जायसवाल, नगर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुपमा केसरवानी, परिमल चंद्रा इत्यादि मौजूद रहे।