वित्त मंत्री श्री चौधरी और कलेक्टर श्री चौहान रक्तदान शिविर में शामिल हुए - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 28, 2024

वित्त मंत्री श्री चौधरी और कलेक्टर श्री चौहान रक्तदान शिविर में शामिल हुए

 


सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 जनवरी 2024/जिले के नगर पंचायत सरिया में रक्तवीर परिवार की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक श्री ओपी चौधरी और कलेक्टर श्री के एल चौहान शामिल हुए। इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं और रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। एक रक्तवीर का रक्त कई जिंदगी बचा सकता है। इसलिए जीवन में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। कलेक्टर श्री के एल चौहान ने कहा की जिंदगियों को बचाने में रक्त बहुत महत्व है। यह प्रयास सामाजिक सरकारों से जुड़ा है। शिविर के आयोजकों का कार्य सराहनीय है और आने वाले वर्षों में बढ़-चढ़कर पुनः रक्तदान शिविर का आयोजन करें और लोगों को जिंदगी बचाने में सहयोग प्रदान करें। सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो शाम 5 बजे तक जारी रहा जिसमें लगभग 100 रक्त दान करने वाले शामिल हुए। इस अवसर पर बीएमओ बरमकेला डॉ अवधेश पाणीग्राही उपस्थित थे।

Pages