सवांददाता:-कमल कांत चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 जनवरी 2024/अयोध्या में श्री राम मंदिर में मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रशासन द्वारा रामोत्सव का आयोजन सारंगढ़ के बड़े मठपारा के मंदिर में किया जाएगा,जहां रामायण मंडलियों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। मंदिर परिसर में दीपदान भी किया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधि, इच्छुक, श्रद्धालुओं, समाजसेवी, पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कलेक्टर श्री के एल चौहान ने मीडिया के माध्यम से आमंत्रित किया है। यह आयोजन दोपहर 1 बजे होगा।