सारंगढ़ और कई गावों के आंगनबाड़ी केंद्र की भर्ती :आवेदन के लिए अंतिम तिथि 22 जनवरी - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 21, 2024

सारंगढ़ और कई गावों के आंगनबाड़ी केंद्र की भर्ती :आवेदन के लिए अंतिम तिथि 22 जनवरी

 


सवांददाता:-कमल कांत चौहान


सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 जनवरी 2024/सारंगढ़ के वार्ड 5 और 11 में तथा सारगढ़ विकासखंड के ग्राम घोठला बड़े, खुर्सी, जेवरा, बोइरडीह, दानसरा, रेड़ा, दुर्गापाली और बरदरहा के आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के लिए 22 जनवरी 2024 तक कार्यालयीन समय में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी कार्यालय, गायत्री मंदिर के पीछे सारंगढ़ में आवेदन आमंत्रित किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 12वी उत्तीर्ण और आंगनबाड़ी

सहायिका के लिए 8वी उत्तीर्ण योग्यता निर्धारित है।

Pages