विकसित भारत संकल्प यात्रा के दुलोपाली शिविर में शामिल हुए कलेक्टर श्री चौहान…कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के स्टाॅलो का निरीक्षण कर कार्यों की जानकारी लिया…. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 10, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दुलोपाली शिविर में शामिल हुए कलेक्टर श्री चौहान…कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के स्टाॅलो का निरीक्षण कर कार्यों की जानकारी लिया….



रिपोर्टर कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़,कलेक्टर श्री के एल चौहान बरमकेला विकासखंड के ग्राम दुलोपाली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। श्री चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में जाकर रक्तचाप की जांच कराया और हितग्राही को सिकलसेल कार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि एक प्रधानमंत्री के संकल्प लेने से देश का विकास संभव नहीं है इसलिए इस यात्रा को देश के हर हिस्से में किया जा रहा है ताकि शासन की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे‌। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए संकल्प जरूरी है, हम कुछ भी करते हैं उसके लिए हम संकल्प लेते हैं, तभी वह कार्य पूरा हो पाता है। ठीक इसी तर्ज पर देश के विकास के लिए हमें यह संकल्प लेना है कि हम देश को विकसित बनाएं। गुलामी की मानसिकता को खत्म करना है, उससे ऊपर उठना है, हमें किसी को गुलाम नहीं बनाना है, हम जिस दिन इस मानसिकता को जीने लगेंगे, हमारा देश विकसित हो जाएगा और इस विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें पूरे लगन के साथ अपने लोगों के लिए काम करना होगा। सबको समुचित आवास, बिजली, भोजन, रोजगार, पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, हम सभी को इस दिशा में कार्य करना चाहिए ताकि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि एनीमिया को दूर करने के लिए महिलाएं फोलिक एसिड, आयरन की गोली लें एवं भोजन में मुनगा की सब्जी खाएं।

Pages