रिपोर्टर कमलकांत चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़,- सुजुकी कार कंपनी द्वारा सारंगढ़ आईटीआई बिलासपुर रोड छिंद में 5 जनवरी 2024 को सुबह 9.30 बजे सिर्फ पुरूष वर्ग के लिए निःशुल्क भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया है। इसमें युवक की उम्र 18 से 24 वर्ष होना चाहिए। इसमें दसवीं उत्तीर्ण, आईटीआई पास (ट्रेड-फीटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशयन, मोटर, डीजल और ट्रैक्टर मेकेनिक, टूल और डाइ मेकर, पीपीओ, ऑटोमोबाइल, पेंटर जनरल) भी होना चाहिए। इच्छुक सभी दस्तावेज की ओरिजनल और फोटोकॉपी सहित पासपोर्ट फोटो साथ में लाएं। यह भर्ती हंसलपुर गुजरात प्लांट के लिए की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए 7017686498 पर संपर्क किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए किसी प्रकार की फीस की जरूरत नही है।