रिपोर्टर :-कमल कांत चौहान
सारंगढ़। सारंगढ़ अनुविभाग के एसडीएम आईएएस वासु जैन ने धान की अफरा तफरी पर कार्यवाही किया है। अर्से से सोसायटियो मे चल रहा किसानो से अधिक तौल पर धान ओर राईस मिलर्स के पास भेजे जाने वाले धान में कम करने का खेल का पर्दाफाश किया है। रात के अंधेरे मे चल रहे अफरा तफरी का यह खेल बरमकेला के कंठीपाली का है जहा एसडीएम वासु जैन के साथ तहसीलदार आयुष तिवारी ओर प्रशासनीक अमला साथ मे था। सीमावर्ती क्षेत्र सरिया और बरमकेला मे उड़ीसा से धान को रोकने के लिये प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ एसडीएम वासु जैन आईएएस उड़ीसा राज्य की सीमा से लगे सीमावर्ती क्षेत्र मे लगातार निगाहे रख रहे है। उड़ीसा से धान आने की आशंका से एसडीएम ने प्रशासन को एलर्ट मोड़ पर रखा है। आज देरशाम को बरमकेला मे लिंक कोर्ट का काम संपन्न करने के बाद एसडीएम वासु जेन ने बार्डर स्थित धान खरीदी केन्द्र बड़े नावापारा, कंठीपाली, कर्रोकोट आदि स्थानो का छापामार निरीक्षण किया। बड़े नावापारा में देररात को टेक्टरो की लंबी लाईन लगी थी। जिससे खुद एसडीएम ने किसानो से चर्चा कर देररात को धान को सोसायटी मे लाने का कारण तथा धान विक्रय में आ रही समस्याओ को लेकर गहन चर्चा किय।