सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे चल रहा किसानों से 2 किलो अधिक और राईस मिलर्स को 3 किलो कम धान देने का खेला? सारंगढ़ एसडीएम आईएएस वासु जैन की कार्रवाई से भ्रस्ट प्रबंधको की उडी नींद… रात के अंधेरे मे चल रहा था धान की अफ़रा- तफरी का खेल, पहुंच गए एसडीएम प्लानिंग हो गया फैल…. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 12, 2024

सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे चल रहा किसानों से 2 किलो अधिक और राईस मिलर्स को 3 किलो कम धान देने का खेला? सारंगढ़ एसडीएम आईएएस वासु जैन की कार्रवाई से भ्रस्ट प्रबंधको की उडी नींद… रात के अंधेरे मे चल रहा था धान की अफ़रा- तफरी का खेल, पहुंच गए एसडीएम प्लानिंग हो गया फैल….



रिपोर्टर :-कमल कांत चौहान

सारंगढ़। सारंगढ़ अनुविभाग के एसडीएम आईएएस वासु जैन ने धान की अफरा तफरी पर कार्यवाही किया है। अर्से से सोसायटियो मे चल रहा किसानो से अधिक तौल पर धान ओर राईस मिलर्स के पास भेजे जाने वाले धान में कम करने का खेल का पर्दाफाश किया है। रात के अंधेरे मे चल रहे अफरा तफरी का यह खेल बरमकेला के कंठीपाली का है जहा एसडीएम वासु जैन के साथ तहसीलदार आयुष तिवारी ओर प्रशासनीक अमला साथ मे था। सीमावर्ती क्षेत्र सरिया और बरमकेला मे उड़ीसा से धान को रोकने के लिये प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ एसडीएम वासु जैन आईएएस उड़ीसा राज्य की सीमा से लगे सीमावर्ती क्षेत्र मे लगातार निगाहे रख रहे है। उड़ीसा से धान आने की आशंका से एसडीएम ने प्रशासन को एलर्ट मोड़ पर रखा है। आज देरशाम को बरमकेला मे लिंक कोर्ट का काम संपन्न करने के बाद एसडीएम वासु जेन ने बार्डर स्थित धान खरीदी केन्द्र बड़े नावापारा, कंठीपाली, कर्रोकोट आदि स्थानो का छापामार निरीक्षण किया। बड़े नावापारा में देररात को टेक्टरो की लंबी लाईन लगी थी। जिससे खुद एसडीएम ने किसानो से चर्चा कर देररात को धान को सोसायटी मे लाने का कारण तथा धान विक्रय में आ रही समस्याओ को लेकर गहन चर्चा किय।

Pages