परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान ने बालिका दिवस पर नवजात बेटियों को दिया पुरस्कार - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 24, 2024

परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान ने बालिका दिवस पर नवजात बेटियों को दिया पुरस्कार



सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 जनवरी 2024/बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान द्वारा शुरू किए गए नवाचार बेटी जन्म पर गिफ्ट किट का वितरण को बालिका दिवस पर विशेष रूप से किया गया। श्री चौहान ने बालिका दिवस 24 जनवरी को हॉस्पिटल सारंगढ़ पहुंच कर ग्राम बासीनबहरा (सारंगढ़) माता अनिता यादव पिता संतोष यादव,ग्राम तालदादर (बिलाईगढ़) माता सुनीता परघनिया पिता प्रमोद परघनिया, ग्राम खम्हारडीह (सारंगढ़) माता नीलम बंजारे पिता भूपेन्द्र बंजारे,जेलपारा (सारंगढ़) माता गुंजन बंजारे पिता रामेश्वर बंजारे के जन्म हुये बेटियों को गिफ्ट किट का वितरण कर आशीर्वाद दिया। गिफ्ट किट पाकर माताएं भी खुश नजर आए। इस अवसर पर  हरिशंकर चौहान ने कहा कि बेटियों के प्रति समाज को अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है। तभी हम इस योजना को साकार कर सकेंगे और यह जागरूकता लानी होगी कि आज के दौर में बेटियां बेटों से कहीं भी पीछे नहीं है। वह हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं और अपना परचम लहराने में सफल हो रही है। इस अवसर पर बच्चों के माता पिता और जिला हॉस्पिटल के स्टॉफ भी उपस्थित थे।

Pages