स्व डॉ चंदेल को परिवारजन एवं शहर वासियों ने दी श्रद्धांजलि..प्रांजल दिव्यांग स्कूल में बच्चों को मिठाई और गर्म कपड़े बांटे गए - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 11, 2024

स्व डॉ चंदेल को परिवारजन एवं शहर वासियों ने दी श्रद्धांजलि..प्रांजल दिव्यांग स्कूल में बच्चों को मिठाई और गर्म कपड़े बांटे गए



रिपोर्टर :-कमल कांत चौहान

प्रांजल दिव्यांग स्कूल में बच्चों को मिठाई और गर्म कपड़े बांटे गए


सारंगढ़ न्यूज़-  कहते हैं डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है, इसी परिभाषा को हमेशा से परिभाषित करते रहे स्व डॉ चंद्रशेखर चंदेल आज हमारे बीच नहीं है और उनकी 17वीं पुण्य तिथि पर रानी सागर चंदेल कॉलोनी में उनके मित्रों सहयोगियों वार्ड वासी और परिवार जन ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। उक्त सभा का आयोजन लंबे समय से शहर वासी करते आ रहे हैं और उसका कारण यह भी है की स्व डॉ चंदेल चिकित्सा के साथ-साथ एक व्यावहारिक और सामाजिक मानुष के रूप में ख्याति प्राप्त रहे। जिन्हें हर छोटा बड़ा व्यक्ति आदर और सम्मान देता रहा। उनकी श्रद्धांजलि सभा में उनके परिवारजन से उनके सुपुत्र द्वय नवनीत चंदेल एवं विनीत चंदेल शामिल हुए। उन्होंने स्व डॉ चंदेल जी की छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गणमान्य जन ने स्व डॉ चंदेल को स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा से पूर्व प्रमोद मिश्रा इशरत खान दिनेश थवाईत अतुल यादव और उनके सहयोगियों के द्वारा सारंगढ़ प्रांजल दिव्यांग स्कूल पहुंचकर बच्चों को मिठाइयां और गर्म कपड़े वितरण किए गए। श्रद्धांजलि सभा में शहर के गणमान्य जन जगन्नाथ केशरवानी, घनश्याम मनहर, सूरज तिवारी, पवन अग्रवल, प्रमोद मिश्रा, रामनाथ सिदार, अतुल यादव, दिनेश थवाईत, जग्गू ठाकुर, नरेन्द्र यादव, मितेंद्र यादव, अरविंद यादव, किशोर यादव, इशरत खान, बजरंग थवाईत,

एवं उनके परिजन असीम सिंह विशेष रूप से उपाष्ठित थे।

Pages