बीईओ और डीईओ कार्यालय में संलग्न शिक्षकों को कार्यमुक्त करें : कलेक्टर श्री चौहान - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 31, 2024

बीईओ और डीईओ कार्यालय में संलग्न शिक्षकों को कार्यमुक्त करें : कलेक्टर श्री चौहान



सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 31 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री के एल चौहान ने सारंगढ़ स्थित बीईओ और डीईओ कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री चौहान ने वहां के कार्यालय के साफ सफाई, रखरखाव, कामकाज का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री चौहान ने दोनो कार्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत सभी शाखा के लिपिक और ऑपरेटर से उनका परिचय और क्या क्या कार्य करते की जानकारी लिए। श्री चौहान ने अधिकारियो को निर्वाचन या उसके पूर्व  

दोनो कार्यालय में संलग्न शिक्षकों को कार्यमुक्त कर वापस उनके विद्यालय में भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एबीईओ मुकेश कुर्रे उपस्थित थे।

Pages