सवांददाता:-कमल कांत चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 जनवरी 2024/कलेक्टर के.एल. चौहान के जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद से जिला प्रशासन के कार्यशैली में परिवर्तन आ गया है। श्री चौहान ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में आबकारी के कार्यों को सुचारू संचालन के लिए आबकारी सचिव को पत्र जारी किया है, जिसके फलस्वरूप वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने जिले में 17 अधिकारियों-कर्मचारियों का पदस्थापना हुआ है। इन अधिकारियों-कर्मचारियों में जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम, सहायक जिला आबकारी अधिकारी विमल तिर्की, आनंद कुमार वर्मा, आबकारी उप निरीक्षक विपिन कुमार पाठक, हाबिल खलखो, आबकारी मुख्य आरक्षक हीरासाय भगत, आबकारी आरक्षक गणेश धीरज, राजेन्द्र खाण्डे, मोहन लाल चौहान, धनेश्वर राव मगर, सहायक ग्रेड-2 , कवंर, सहायक ग्रेड-3 अशोक कुमार सहिस, भृत्य श्री सुखराम लहरे, मनीराम महिलाने, सुदर्शन नायक, लक्ष्मण सिदार और वाहन चालक मिलन राम साहू के नाम शामिल है।