सरगुजा - 27 जनवरी 2024 को गोंडवाना भवन अम्बिकापुर में, 02 फ़रवरी 2024 को बड़े रूपहले पर्दे पर रिलीज़ हो रहे बहुचर्चित छत्तीसगढ़िया फ़ीचर फ़िल्म *तोर मया के चिन्हा* निर्माता लेखक- कन्हैया पटनिहा एवं कुन्दन शर्मा एवं समस्त कलाकारों के मेहनत से एवं सभी गोंड समाज के मेहनत से पोस्टर का विमोचन गोंड समाज विकास समिति सरगुजा संभाग के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया , इस फ़िल्म में सरगुजा के कोयतुर समुदाय के मंझे हुए कलाकार बुद्धम श्याम जी फ़िल्म में मुख्य विलेन किरदार *गजराज* की भूमिका में नज़र आयेंगे, बुद्धम श्याम जी के द्वारा फ़िल्म के मुख्य भूमिका निभाने के कारण सरगुजा क्षेत्र सहित पूरे छत्तीसगढ़ के कोयतुर समाज में हर्ष व्याप्त है तथा इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में बेसब्री बढ़ती जा रही है, फ़िल्म की संभावित कहानी और कलाकारों के प्रदर्शन को टीज़र में देखकर लग रहा है कि फ़िल्म सुपर-डुपर हिट होने वाली है। इस अवसर पर गोंड समाज विकास समिति सरगुजा संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष तिरूमाल सजेन्द्र प्रसाद मरकाम जी, संभागीय सचिव तिरूमाल अनुक प्रताप सिंह टेकाम जी, संभागीय उपाध्यक्ष तिरूमाल हेमन्त सिंह मरावी जी, ज़िलाध्यक्ष सरगुजा तिरूमाल रामप्रकाश पोर्ते जी, सर्व आदिवासी समाज ज़िलाध्यक्ष सरगुजा तिरूमाल अमृत सिंह मरावी जी, गोंडवाना गोंड महासभा सूरजपुर के अध्यक्ष तिरूमाल विजय सिंह मरपच्ची जी, जिला सरगुजा उपाध्यक्ष छत्तरपाल सिंह मरावी जी, यूनाइटेड ट्राइब गण्डवाना एसोसिएशन से गुमान रावेन श्याम जी, नैन सिंह मरकाम जी, हरिलाल सिंह केराम जी, रघुवर सिंह कोर्राम जी, महेंद्र सिंह मार्को जी, डिगम्बर सिंह मरकाम जी, भान सिंह मरकाम जी आदि सगाजन उपस्थित थे । समिति के पदाधिकारियों ने समाज से आग्रह किया है कि फ़िल्म को बड़े पर्दे पर जाकर ज़रूर देंखें ।
जनवरी 28, 2024

Home
छत्तीसगढ़ की खबर
ताजा खबरें
सरगुजा
गोंड समाज विकास समिति सरगुजा संभाग के पदाधिकारियों के द्वारा ‘’तोर मया के चिन्हा’’ फ़िल्म के पोस्टर का किया गया विमोचन
गोंड समाज विकास समिति सरगुजा संभाग के पदाधिकारियों के द्वारा ‘’तोर मया के चिन्हा’’ फ़िल्म के पोस्टर का किया गया विमोचन
Tags
# छत्तीसगढ़ की खबर
# ताजा खबरें
# सरगुजा
Share This

About Janta Ki Pukar News
सरगुजा
Tags
छत्तीसगढ़ की खबर,
ताजा खबरें,
सरगुजा