Video : प्रकाश राज ने मारा ताना...चर्च की छत में लगा भगवा झंडा...वीडियो हो रहा वायरल...पढ़ें पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 22, 2024

Video : प्रकाश राज ने मारा ताना...चर्च की छत में लगा भगवा झंडा...वीडियो हो रहा वायरल...पढ़ें पूरी खबर

 


नई दिल्ली :- अयोध्या में आज हो रहे हैं भव्य समारोह के जश्न में हर कोई डूबा हुआ है. पूरा भारत भगवा रंग में रंगा है. किसी ने अपने घर को लाइटों से सजाया है, तो कोई फूलों से घर-आंगन सजा रहा है.


ज्ञात हो कि, लोगों की छतें और सड़कें भगवामय हो रही हैं. 'जय श्री राम' के नारों के साथ लोग खूब भजन कीर्तन कर रहे हैं, लेकिन इस बीच साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचान बनाने वाले एक्टर प्रकाश राज ने एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है, जिस पर उन्होंने अपने अंदाज में ताना मारा है.


प्रकाश राज, एक तरफ वह जहां अपने किरदारों के कारण चर्चा बटोरते हैं. वहीं, दूसरी तरफ मुद्दों के प्रति उनका बेबाक अंदाज उन्हें सुर्खियों में ले आता है. जय श्री राम के नारों के बीच चर्च की छत पर लगा भगवा झंड़ा लगाते शख्स का एक वीडियो उन्होंने शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.


बता दें कि, प्रकाश राज ने कुछ देर पहले अपने एक्स अकाउंट (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो कहा का है, ये उन्होंने जानकारी नहीं दी है. लेकिन वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स चर्च की छत पर भगवा झंड़ा लगा रहा है और नीचे खड़े लोग 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे हैं. उस भीड़ से ही किसी ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया है.


अब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले उन्होंने ये वीडियो शेयर कर ताना मारा है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'हे राम.. क्या यही हमारे देश का न्यू नॉर्मल होगा… #justasking.

https://twitter.com/prakashraaj/status/1749290467764679043?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1749290467764679043%7Ctwgr%5E661725afb266cf03e799aa16daa006b6522a1c2a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

प्रकाश राज के ट्वीट पर लोग अब कॉमेंट कर रहे हैं.



फिलहाल, प्रकाश राज के इस वीडियो पर अब लोग कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ईसाइयों को कोई समस्या नहीं है. आप क्यों रो रहे हो?'. एक अन्य ने लिखा- 'इस बारे में कल बात करेंगे, आज तो हम जश्न मनाएंगे'. कुछ तो मीम भी शेयर कर रहे हैं एक ने लिखा- 'बोलने दो… तकलीफ हुई है बेचारे को…'


आपको बता दें कि अपने बयानों के चलते प्रकाश राज कई बार मुश्किलों में फंस चुके हैं पिछले साल सिंतबर माह में सनातन धर्म को लेकर अभिनेता ने विवादित टिप्पणी थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था.


नोट: जनता की पुकार न्यूज प्रकाश राज द्वारा शेयर वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को आधार पर बनाई गई है, जिसको उन्होंने खुद शेयर किया है.


रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages