जशपुर - जशपुर जिले से बड़ी खबर निकल आ रही है जहां विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला है मामले का पूरा प्रकरण इस प्रकार है कि 16.02.2024 को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र की एक 28 वर्षीय महिला ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका पति मुकेश एक्का उम्र 38 साल 15.02.2024 को पास के गांव में कुछ काम से गया था, काफी देर बाद वापस नहीं आने पर प्रार्थिया अपने पति को ढूंढते हुये उक्त गांव में गई एवं अपने पति के साथ वापस घर की ओर लौट रही थी, रास्ते में उसके पति मुकेश एक्का ने कहा कि ”मैं फ्रेश होने तालाब (डबरी) की ओर जा रहा हूं, तुम घर की ओर जाती रहो“ तब प्रार्थिया घर की ओर जाने लगी उसी दौरान गांव के एक बरगद पेड़ के पास उसे दिलीप बड़ा एवं रामलाल राम मिले जो इसे देखकर पकड़ लिये और जबरदस्ती खींचते हुये पेड़ के पास एक मैदान में ले जाकर पहले दिलीप बड़ा ने उसके साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद रामलाल राम दुष्कर्म कर रहा था, उसी दौरान प्रार्थिया का पति मुकेश एक्का वहां आ गया और रामलाल राम को- ”यह क्या कर रहे हो बोलकर“ लकड़ी का फारा से सिर, पैर इत्यादि में मारने लगा, इसी दौरान प्रार्थिया एवं दिलीप बड़ा वहां से भाग गये। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर धारा 376(घ) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी दिलीप बड़ा उम्र 40 साल को दिनांक 17.02.2024 को उसके गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।