पथलगांव - पथलगांव थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के घर छोड़कर जाने का मामला सामने आया है। परिजनों के बताये अनुसार, पथलगांव थाना पुलिस ने गुमसूदगी का मामला दर्ज कर जांच करने में जुट से है,
पूरा मामला पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम खरखट्टा का है जहाँ एक महिला संदिग्ध हालात में गायब हो गई है। पति ने थाने में शिकायत दर्ज की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के साथ 18 फरवरी को बातचीत हुई थी। 19 फरवरी को, उनकी मां ने फोन करके बताया कि पत्नी उठ नहीं रही है और उसका कोई पता नहीं है। इस पर वह अपने घर गए, लेकिन पत्नी का कहीं पता नहीं चला। पथलगांव पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमसुदगी मामला दर्ज कर जांच कर रही है।