रंजीत चक्रधारी की रिपोर्ट
बागबाहरा - जनपद पंचायत बागबाहरा के ग्राम पंचायत पतेरापाली स के अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पंचायत सचिव कनक धु्व को स्थानान्तरण आदेश मिलने के बाद भी ग्राम पंचायत कुसमी के सचिव सागरचंद राणा को कार्यभार दो तीन महीनों से नहीं दिया जा रहा है।वे जिला पंचायत महासमुंद एवं जनपद पंचायत बागबाहरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के आदेशों का उलंघन कर अवहेलना किया जा रहा है। उनके आदेशों का पालन नहीं करने वाले एवं शासकीय कार्य में घोर लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव कनक धु्व को तत्काल निलंबित किए जाने कि मांग इस पंचायत के आदिवासी युवा सरपंच भारत लाल ठाकुर, उपसरपंच पवन निषाद एवं पंचायत के समस्त पंच पदाधिकारी गण सहित पुरे पंचायत वासियों ने की है।इस पंचायत के अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पंचायत कनक धु्व की
निष्क्रियता लापरवाही एवं उनके अरुचि से इस पंचायत में शासन कि मिलने वाले महत्वपूर्ण योजना का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रही है और पेंशन, राशनकार्ड में नाम जोड़ने,सुखद सहारा , परिवार सहयता राशि, प्रधान मंत्री आवास जैसे योजना में उक्त ग्राम पंचायत पिछड़ा हुआ है।
साथ ही वृद्ध जन को मिलने वाले पेंशन राशि समय पर नहीं मिल पाती है इसलिए समस्त पंचायत वासियों में सचिव कनक धु्व के प्रति आक्रोश है।