सरस्वती शिशु मंदिर केरजू में बसंत पंचमी व मातृ-पितृ दिवस मनाया गया.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 14, 2024

सरस्वती शिशु मंदिर केरजू में बसंत पंचमी व मातृ-पितृ दिवस मनाया गया..

 


संवाददाता - देवानंद यादव 

कांसाबेल/केरजू - शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर  में मातृ-पितृ दिवस मनाया। बच्चों ने माता-पिता का पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया। वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि लक्ष्मण बघेल थे।



कार्यक्रम मां सरस्वती की वंदना के साथ आरंभ हुआ। इसके बाद बच्चों ने माता-पिता के चरण धोकर उनका पूजन कर आशीर्वाद किया। लक्ष्मण बघेल ने कहा कि हिंदू संस्कृति में माता-पिता को ईश्वर तुल्य माना गया है। पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण के चलते आधुनिक युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति, रीति-रिवाज भूलती जा रही है। संस्था का उद्देश्य बच्चों को केवल किताबी ज्ञान देना ही नहीं है वरन अपनी संस्कृति से भी परिचित करवाना है, इसलिए वेलेंटाइन-डे को मातृ-पितृ पूजन-दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। इस अवसर पर संस्था के बच्चों द्वारा फिल्मी गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टाफ, बच्चों सहित पालकगण उपस्थित थे।

Pages