साय कैबिनेट में महतारी वंदन योजना पर लगी मुहर, विधवा और तलाकशुदा महिलाएं भी उठा सकेंगी लाभ.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 01, 2024

साय कैबिनेट में महतारी वंदन योजना पर लगी मुहर, विधवा और तलाकशुदा महिलाएं भी उठा सकेंगी लाभ..


 सवांददाता:-कमल कांत चौहान

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज यहां महानदी भवन मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई। अरुण साव ने कैबिनेट की ब्रीफिंग देते हुए कई अहम जानकारियां दी। अरुण साव ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित महिलाओं के खाते में DBT ( डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर )के माध्यम से राशि ट्रांसफर की जाएगी। महतारी वंदन का लाभ विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी दिया जाएगा।


महतारी वंदन योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित महिलाओं के खाते में 12 हजार रु DVT के माध्यम से देने का निर्णय लिया गया।"

Pages