शिक्षामंत्री का बड़ा बयान, अगले सत्र में भंग होंगी कलेक्टर की समितियां, अजय चंद्राकर ने आत्मानंद स्कूल को बताया मेंटेनेंस घोटाला. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 09, 2024

शिक्षामंत्री का बड़ा बयान, अगले सत्र में भंग होंगी कलेक्टर की समितियां, अजय चंद्राकर ने आत्मानंद स्कूल को बताया मेंटेनेंस घोटाला.

 


सवांददाता:-कमल कांत चौहान

रायपुर शिक्षामंत्री का बड़ा बयान, अगले सत्र में भंग होंगी कलेक्टर की समितियां, अजय चंद्राकर ने आत्मानंद स्कूल को बताया मेंटेनेंस घोटाला


शिक्षा मंत्री ने कहा कि सारी स्कूलों को हम एक अंब्रेला के नीचे ले आएंगे और इसे स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन किया जाएगा । अजय चंद्राकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि आत्मानंद स्कूल भूपेश बघेल के 'आत्म आनंद' के लिए शुरू किया गया था 

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला उठाया । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल को बताया मेंटेनेंस घोटाला। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की घोषणा अगले शिक्षा क्षेत्र में कलेक्टर के सभी समितियां को भंग कर दिया जाएगा। सभी शिकायतों की जांच कराई जाएगी, जिन स्कूलों के नाम बदले गए हैं उनका नाम स्वामी आत्मानंद नाम के साथ जोड़ा जाएगा ।


इस मामले में मंत्री के जवाब से असंतुष्ट भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि मंत्री से साधारण उत्तर की उम्मीद नहीं थी। शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के फंड से मेंटेनेंस की व्यवस्था होने की जानकारी दी। अजय चंद्रकार ने स्मार्ट सिटी के माध्यम से मेंटेनेंस कराने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए पूछा क्या अध्यक्ष खुद चढ़कर पोताई किए हैं क्या।

Pages