बैंक खाता से जुड़े मोबाइल नंबर को महतारी वंदन योजना क़े जमा आवेदन में शीघ्र अपडेट करें: कलेक्टर चौहान - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 27, 2024

बैंक खाता से जुड़े मोबाइल नंबर को महतारी वंदन योजना क़े जमा आवेदन में शीघ्र अपडेट करें: कलेक्टर चौहान

 


कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़, /कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने कहा कि महतारी वंदन योजना क़े जमा आवेदन में हितग्राही जिन्होंने अपने ऑनलाइन या ऑफलाइन फार्म में बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर नहीं दिया है, उनको फार्म में सुधारने के लिए अभी समय है। हितग्राही अपने नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यालय और परियोजना कार्यालय से इस संबंध में संपर्क कर अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं, जिससे उनका पैसा उनके बैंक खाता में सीधा आए। उल्लेखनीय है कि 8 मार्च को योजना का लाभ वितरण बैंक खाता में सीधा आएगा।

Pages