एसडीएम श्री जैन ने सारंगढ़ के सड़क और अस्पताल की व्यवस्था हेतु किया निरीक्षण - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 06, 2024

एसडीएम श्री जैन ने सारंगढ़ के सड़क और अस्पताल की व्यवस्था हेतु किया निरीक्षण

 


सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 फरवरी 2024/आईएएस श्री वासु जैन सारंगढ़ एसडीएम ने सारंगढ़ के तुर्की तालाब के पास अवैध दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए, उनके साथ नगरपालिका सारंगढ़ के कार्यालय में बैठक किया। बैठक में एसडीएम श्री जैन के निर्णय और प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पर ही व्यवस्थित ढंग से प्रभावित व्यापारीगण अस्थाई दुकान का संचालन करेंगे और शासन की आवश्यकतानुसार स्थान परिवर्तनशील रहेगा। एसडीएम श्री जैन ने सारंगढ़ के शासकीय अस्पताल के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही साथ पूर्ण हो चुके लैब भवन का अवलोकन करते हुए टेस्ट के लिए पानी के लिए नल व्यवस्था, सेम्पल का भंडारण, आवक-जावक कक्ष आदि के संबंध में बीएमओ आर.एल. सिदार से चर्चा किया गया। श्री जैन ने राजा बहादुर जवाहिर सिंह द्वारा वर्ष 1939 में स्थापित सिल्वर जुबली हॉस्पीटल भवन का अवलोकन कर वहां के डॉक्टर, कर्मचारियों को उनके कार्य के बारे में पूछा। इस दौरान श्री जैन ने हाजिरी रजिस्टर का अवलोकन किया और अनुपस्थितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश बीएमओ को दिए। स्थानीय नागरिक और वरिष्ठ पत्रकार श्री अब्बास अली सैफी के आग्रह पर श्री जैन ने बंद पड़े जनरेटर को चालू करने और अस्पताल परिसर में साफ-सफाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री जैन ने ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया। वहां के कर्मचारियों ने श्री जैन को ऑक्सीजन बनाने के प्रोसेस, सिलेंडर में भरने और अस्पताल में सप्लाई को विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर सीएमओ राजेश पांडेय, पशु चिकित्सा अधिकारी आर.बी. तिवारी उपस्थित थे।

Pages