शक्ति वंदन अंतर्गत नगरीय निकायों के शिविर में महतारी वंदन योजना का सबसे ज्यादा भीड़ - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 10, 2024

शक्ति वंदन अंतर्गत नगरीय निकायों के शिविर में महतारी वंदन योजना का सबसे ज्यादा भीड़




वांददाता - कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ जिले में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सभी कार्यालय नगरपालिका परिषद सारंगढ़, नगर पंचायत सरिया बरमकेला, भटगांव, बिलाईगढ़ के अधीन शक्ति वंदन विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करने वालो की सबसे ज्यादा भीड़ थी। इस शिविर में पीएम विश्वकर्मा, पीएम आवास (शहरी), पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला योजना के आवेदन प्राप्त किए गए और इस योजना से जुड़ी जानकारी नागरिकों को प्रदान किया गया। इस शिविर में आधार अपडेट, आधार में मोबाइल नंबर लिंक और नगरीय निकाय का कर वसूली के कार्य भी किया गया। सारंगढ़ के शिविर में सीएमओ राजेश पांडेय, इंजीनियर उत्तम कंवर, रोशन यादव, राधा ठाकुर सहित नगरपालिका सारंगढ़ के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि यह शिविर सारंगढ़ के जेलपारा लोहारीन डबरी तालाब के पास आगामी 11 फरवरी को पुनः आयोजित किया जाएगा।

Pages