सवांददाता:-कमल कांत चौहान
सारंगढ़-बिलाईगढ़, भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट का प्रथम चरण जांच विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें सभी जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन दायित्व से जुड़े कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के एल चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, एसडीएम वासु जैन, डॉ स्निग्धा तिवारी, जिला मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित थे।